टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा. यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है. इसके अलावा, ऑनलाइन यह मैच जियो सिनेमा और फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे. वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी. बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से क्वींस पार्क ओवल में 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्ट मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 30, भारत ने 23 मैच जीते और 46 मैच ड्रॉ रहे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)