GT vs RCB, IPL 2024 45th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के होमग्राउंड के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. इस सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है. इस सीजन में विराट कोहली 9 मैचों में 61 के औसत से 430 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन 38 के औसत से 304 रन बना चुके हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रनों की उम्दा पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 40/1.
Match 45. WICKET! 3.5: Faf Du Plessis 24(12) ct Vijay Shankar (Sub) b Sai Kishore, Royal Challengers Bengaluru 40/1 https://t.co/SBLf0DonM7 #TATAIPL #IPL2024 #GTvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)