Australia vs Sri Lanka Live Score, World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 14वां ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में है. ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत से हार चुका है जबकि श्रीलंका को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं इस मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा हैं. कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. कुसल मेंडिस को नया कप्तान बनाया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड की वापसी की संभावना है. बता दें की ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 311 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर सिमट गई थी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया , श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

देखें ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)