2023 वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा हैं. यहां की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है. इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. कीवी टीम ने अब तक पांच मैचों में से चार मैच जीते हैं. वो आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीन मैच जीते हैं और वो 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम में एक बदलाव हुआ है. मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हुई है. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.2 ओवर 388 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 109 रनों की धुआंधार पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. न्यूजीलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 389 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं. डेरिल मिशेल 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 168/3.
Daryl Mitchell dismissed for 54 in 51 balls.
New Zealand now 3 down for 168. pic.twitter.com/0DPjbi9BZ8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)