BCCI Gives 8.5 Crore To IOA: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों को करोड़ों की मदद; जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल 117 एथलीट नजर आएंगे. जबकि 140 सहायक स्टाफ के साथ खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल 117 एथलीट नजर आएंगे. जबकि 140 सहायक स्टाफ के साथ खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों के सहयोग स्वरुप आर्थिक सहायता दी है. इसकी जानकारी खुद बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है. जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मुझे पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलिट पर गर्व है. बीसीसीआई एथलिट की सहायता करेगा. हम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ की राशि सहायता के रुप में दे रहे हैं.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\