VIDEO: मंदिर में गजब की चोरी! पहले भगवान को प्रणाम किया, फिर नाग देवता की मूर्ति लेकर फुर्र हो गया चोर

चोर पहले मंदिर में घुसा, फिर देवी-देवताओं की मूर्तियों को प्रणाम किया. इधर–उधर देखा और फिर आखिर में नाग देवता की मूर्ति को अपने झोले में डालकर फरार हो गया.

मेरठ के एक मंदिर में चोर ने बड़े ही 'भक्ति-भाव' से चोरी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर पहले मंदिर में घुसा, फिर देवी-देवताओं की मूर्तियों को प्रणाम किया. इधर–उधर देखा और फिर आखिर में नाग देवता की मूर्ति को अपने झोले में डालकर फरार हो गया. उसकी ये हरकत मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई. नागदेवता की मूर्ति तांबे की बनी थी. घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की है.

मंगलवार को जब लोग पूजा के लिए पहुंचे तो उन्हें मूर्ति गायब मिली, जिसके बाद फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई.  पुलिस का कहना है की इस मामले की अभी कोई तहरीर नहीं आई है. लेकिन वीडियो का संज्ञान लेते हुए चोर की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\