VIDEO: सड़क पर कीचड़ में बैठकर महिला विधायक ने किया स्नान, जानें गंदे पानी में नहाने की वजह

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दीपिका पांडेय सिंह अचानक पानी से भरी हुई सड़क के बीच में बैठ जाती हैं. सड़क का गंदा पानी लौटे से अपने ऊपर डालने लगती हैं.

झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-133 की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह (Congress MLA Deepika Pandey Singh) गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठ गई हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दीपिका पांडेय सिंह अचानक पानी से भरी हुई सड़क के बीच में बैठ जाती हैं. सड़क का गंदा पानी लौटे से अपने ऊपर डालने लगती हैं. दीपिका पांडे गोड्डा जिले के महगामा से विधायक हैं. यहां से सांसद निशिकांत दुबे हैं.

दीपिका पांडेय ने कहा कि जब तक सड़क को पूरी तरह से ठीक नहीं कराया जाता तब तक वो पानी के अंदर से नहीं निकलेंगी. मई माह में सड़क का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था लेकिन अब तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. कांग्रेस विधायक ने सीएम हेमंत सोरन से अपील की कि वो जल्द ही इस समस्या को सुलझाएं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\