Viral Video: 16 सेकंड में 2 बार मौत को दिया चकमा, शख्स को जिंदा देख लोग हैरान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

वीडियो में एक शख्स हेलमेट की वजह से दो बार मरते-मरते बचता है. वो तो गनीमत रहती है कि उसने हेलमेट पहना हुआ होता है, वरना उसकी सिर ही बुरी तरह से फट जाता.

Biker Saved Twice By Helmet: भारत में आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोग सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं. बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनते और ऐसे में हादसा जानलेवा बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

वीडियो में एक शख्स हेलमेट की वजह से दो बार मरते-मरते बचता है. एक कार वाला सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार वहां पहुंच जाता है और वो कार से टकरा जाता है. कार से टकराते ही बाइक घिसटते हुए दूर चली जाती है और एक पोल से टकरा जाती है. वहीं बाइक सवार भी बाइक से गिरकर दूर तक घिसटते हुए चला जाता है. हालांकि जैसे ही वो उठने की कोशिश करता है, उसके सिर पर अचानक पोल ही गिर जाता है. वो तो गनीमत रहती है कि उसने हेलमेट पहना हुआ होता है, वरना उसकी सिर ही बुरी तरह से फट जाता.

इसवीडियो को दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि भगवान भी उसी की मदद करते हैं, जो हेलमेट पहनते हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\