Bihar: पटना में BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, नए पैटर्न का कर रहे थे विरोध, यहां देखिए VIDEO
पटना में पुलिस द्वारा एक बार फिर से नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है.
Lathi Charge On Students: पटना में पुलिस द्वारा एक बार फिर से नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. यहां बीपीएससी BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा दो दिन में दो पाली में कराने एवं परसेंटाइल सिस्टम लागू करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पटना म्यूजियम के पास प्रर्दशनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं.
बता दें की 67वीं PT परीक्षा को लेकर आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी करते हुए कहा कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक रहने के कारण जिला से एक चरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए पूर्णरूपेण आवासन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस वजह से आयोग के द्वारा प्रारंभिक पुनर्परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित करने और परीक्षा परसेंटाइल सिस्टम से करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 20 सितंबर 2022 मंगलवार और 22 सिंतबर 2022 गुरुवार को आयोजित की जाएगी. नियम में किए गए इसी बदलाव का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)