Mumbai News: मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने से समुद्र में गिरी बुजुर्ग महिला, मुंबई पुलिस के जवानों ने बचाई जान (Watch Video)
मुंबई के मरीन ड्राइव पर बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां घूमने आई एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से वह समुद्र में जा गिरी थी. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला की जान बचा ली.
Mumbai News: मुंबई के मरीन ड्राइव पर बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां घूमने आई एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से वह समुद्र में जा गिरी थी. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला की जान बचा ली. मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह घटना गुरुवार घटना दोपहर करीब 2.45 बजे की है. स्वाति कनानी नाम की एक बुजुर्ग महिला हाई टाइड के दौरान मरीन ड्राइव घूमने आई थी. इसी दौरान उनका पर्स मरीन ड्राइव के किनारे गिर गया. इसके बाद पर्स उठाने की कोशिश में वह समुद्र में गिर गईं. इस हादसे के बाद लोग मदद के लिए आवाज लगाने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही 5 मिनट के अंदर सीपीआर के दो पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फिर पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगाई और उन्हें बाहर निकाला. फिलहाल, बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.
मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने से समुद्र में गिरी बुजुर्ग महिला
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)