VIDEO: आगामी लोकसभा चुनाव में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कटेगा टिकट? मीडिया के सवाल पर भड़के, जानें क्या कहा
महिला पहलवानों से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों विवादों में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में इस बार बृजभूषण शरण सिंह को नहीं दिया जायेगा. मीडिया के सवाल पर बीजेपी सांसद ने भड़क गए और पूछा कि कौन मेरा टिकट काटेगा नाम बताओं.
महिला पहलवानों से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों विवादों में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में इस बार बृजभूषण शरण सिंह को नहीं दिया जायेगा. उनके टिकट काटने को लेकर मीडिया ने जब बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने पत्रकार से ही पूछ लिया कि कौन मेरा टिकट काट रहा है? नाम बताओ, कटवा सकते हो तो कटवा लेना.
दरअसल बृजभूषण सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कई महिला पहलवानों और कोच के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़खानी की. इन्हीं आरोपों के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच चल रही है. जांच में दिल्ली पुलिस ने भी कई आरोपों की पुष्टि की है और कहा है कि जब बृजभूषण सिंह का मन होता तब वह महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी करते थे.
Video
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)