Video: झुंझुनूं के लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाएं लाठी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, देखें वीडियो
झुंझुनूं के तीर्थ राज लोहार्गल में पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर जमकर लाठियां भांजने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी की अनुसार, यह वीडियो रविवार रात की है.
झुंझुनूं के तीर्थ राज लोहार्गल में पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर जमकर लाठियां भांजने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी की अनुसार, यह वीडियो रविवार रात की है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने बताया कि लोहार्गल में सूर्य कुंड पर रात को भीड़ बढ़ गई थी. कुंड पर महिलाएं और पुरुषों के स्नान का स्थान अलग अलग बनाया गया. हालांकि इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं वाले स्थान पर जाने की कोशिश करने लग गए. जिसके बाद हमारे जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं माने, जिसके चलते लाठी चार्ज करना पड़ा. बता दें की पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोहार्गल के सूर्य कुंड इलाके में देर रात को अफरताफरी मच गई. पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए कांवड़ियों और होमगार्ड के जवान के बीच झड़प हो गई. हालांकि बाद में यह मामला शांत हो गया और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं.
झुंझुनूं के लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाएं लाठी
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)