UP में मदरसों का सर्वे आज से शुरू, गणित-अंग्रेजी पढ़ाकर IAS- इंजीनियर और डॉक्टर बनाने का लक्ष्य
मदरसा के सर्वे पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा आज से मदरसा का सर्वे शुरू होना है, इस सर्वे से हमारा लक्ष्य है कि हम इन्हें मुख्य धारा से जोड़कर IAS, IPS, इंजीनियर और डॉक्टर बनाएंगे इसलिए इन्हें हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विषय भी पढ़ना जरूरी है.
Survey Of Madrasas In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश प्रशासन ने राज्य के सभी मदरसों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है, जिसके बाद शनिवार से सर्वे का काम शुरु हो गया है. वहीं इस फैसले ने अल्पसंख्यक समुदाय के मन में एक नई आशंका को जन्म दे दिया है. अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ नेताओं ने इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू कर दी है, तो मुसलमानों की बड़ी धार्मिक संस्था जमीअत-उलमा-ए-हिंद भी इस पर बारीक निगाह रखे हुए है. UP: 'आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या राज है जो…', अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज
सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद ने कहा है कि सरकार मदरसों की स्थिति का सर्वे कराकर उसको आधुनिक बनाने का काम करना चाहती है. इससे मुसलमान समुदाय के बच्चों का हित होगा. यदि सरकार के इरादे सही हैं तो इस मामले पर अल्पसंख्यक समुदाय के मन में आशंका के बादल क्यों मंडरा रहे हैं?
मदरसा के सर्वे पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा आज से मदरसा का सर्वे शुरू होना है, इस सर्वे से हमारा लक्ष्य है कि हम इन्हें मुख्य धारा से जोड़कर IAS, IPS, इंजीनियर और डॉक्टर बनाएंगे इसलिए इन्हें हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विषय भी पढ़ना जरूरी है.
यूपी में 16,461 पंजीकृत मदरसे हैं. अनुमान है कि प्रदेश भर में लगभग 40 हजार मदरसे चल रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मदरसे रजिस्टर्ड नहीं हैं. इनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के विद्वानों का मानना है कि इसमें मुसलमानों के लगभग चार फीसदी बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शेष बच्चे माता-पिता की आर्थिक स्थिति के अनुसार सरकार द्वारा संचालित स्कूलों या महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)