VIDEO: 'पीछे हटिए, आपने बहुत जमीन कब्ज़ा की होंगी', CM योगी ने BJP विधायक से कही ये बात, विपक्ष ने पार्टी को घेरा

जब सीएम ने ये बात कही तब उस वक्त मुख्यमंत्री के पीछे जिले के एक विधायक व हनुमानगढ़ी से जुड़े एक महंत खड़े थे. इसके बाद पीछे खड़े लोगों सहित सभी ने जमकर ठहाके भी लगाए.

अयोध्या में दीपोत्सव के दूसरे दिन सीएम योगी ने कारसेवकपुरम में संत-धर्माचार्यों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात भी की थी. उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ पीछे खड़े लोगों को हटाते हुए कह रहे हैं कि आप पीछे हटिए, आपने बहुत जमीनों पर कब्जा किया है.

जब सीएम ने ये बात कही तब उस वक्त मुख्यमंत्री के पीछे जिले के एक विधायक व हनुमानगढ़ी से जुड़े एक महंत खड़े थे. इसके बाद पीछे खड़े लोगों सहित सभी ने जमकर ठहाके भी लगाए.

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसको मुद्दा बना लिया है. सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने सीएम के इस बयान को गंभीर बताते हुए कहा कि पूरी की पूरी भाजपा जमीन खरीद और बेच रही है, मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\