UP Election Result 2022: पांच राज्यों समेत यूपी में गुरुवार को चुनावों की मतगणना होगी.  उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मतगणना (Elections Result 2022) की तैरारियों को लेकर बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि यूपी की सभी 403 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्देश हैं, उसके अनुसार मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 70,000 सिविल पुलिस, 245 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 69 कंपनी PSE की तैनात है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जनपदों में धारा 144 लागू है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह के मार्च पर रोक रहेगी. शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- हार देखकर माहौल खराब करना बंद करें

दरअसल, चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यूपी में उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए हर तरह से तैयारी की गई है. वहीं, कानपुर पुलिस (Kanpur Police) कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि कल की पूरी व्यवस्था की तैयारियों को आज हम ग्राउंड पर देख रहे हैं. इसके अलावा हम पॉइंट-टू-पॉइंट जाकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं.

अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा "प्रदेश में 84 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना कराने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जाएगी और 8:30 बजे से EVM मशीनों की काउंटिंग भी होगी"

वहीं गोरखपुर के ज़िलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मतगणना को देखते हुए गोरखपुर में मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. "सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है. पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. CCTV के द्वारा निगरानी रखी जा रही है. हर विधानसभा में 14 EVM की काउंटिंग के लिए टेबल लग रहे हैं. पोस्टल बैलेट के लिए 2-4 टेबल लग रही है. जो पोस्टल बैलेट इलेक्ट्रॉनिक तौर पर प्राप्त होते हैं उनके लिए भी टेबल लगा रहे हैं."

लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से लखनऊ के 9 विधानसभाओं में काउंटिंग शुरू करवाई जाएगी. इन 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों को सूचित भी किया जा चुका है. सुरक्षा के काफी इंतज़ाम किए जा रहे हैं. मतगणना केंद्रों पर पूरी तैयारियां हो गई हैं.

आपको बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले BJP का डेलिगेशन चुनाव आयोग के दफ्फतर पहुंचा है. वहीं अखिलेश यादव ने EVM में धांधली का ओरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से EVM  पर कड़ी नजर रखने को कहा है. बरेली के बहेड़ी में कूड़े की गाड़ी में भरकर आए पोस्टल बैलेट के मामले में प्रशासन ने बहेड़ी की एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)