Rajya Sabha Elections 2022: झारखंड में JMM के उम्मीदवार घोषित करने के बाद हो सकता है बवाल, कांग्रेस ले सकती है बड़ा फैसला
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए JMM नेता महुआ माजी को टिकट दिया है. उनके इस फैसले से कांग्रेस नाखुश नजर आ रही है.
Rajya Sabha Elections 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए JMM नेता महुआ माजी को टिकट दिया है. उनके इस फैसले से कांग्रेस नाखुश नजर आ रही है. झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने झामुमो ने इस पर कहा कि "यह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का फैसला है. हमने अपनी पार्टी आलाकमान को इससे अवगत करा दिया है. हमारे झारखंड प्रभारी कल आएंगे और फिर हम बताएंगे कि हमारा स्टैंड क्या है और हम क्या करेंगे." राजेश ठाकुर ने कहा "मुझे लगता है कि आज के फैसले और दिल्ली में हुई बातचीत (सीएम हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी के बीच) के बीच एक विरोधाभास है."
सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले झामुमो विधायक दल की बैठक रांची में हुई थी. इसके बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) हर हाल में अपना प्रत्याशी उतारेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)