आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा काफी दिनों के बाद विदेश से इंडिया लौटे है. इस दौरान उन्होंने फिर से सक्रियता दिखाते हुए दिल्ली की रैली में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा की केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में हर परिवार की बचत 18 हजार रुपये महीने की हो रही है. 10 हजार रुपये जो पहले प्राइवेट स्कूल फ़ीस में ले लेते थे, वो पैसे बच गए, और सरकारी स्कुल को आलिशान प्राइवेट स्कुल जैसा बनाने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है. जहां पहले बिजली बिल में ढाई से तीन हजार रुपये खर्च हो जाते थे,वहां अभी बिजली बिल जीरो आता है. अब तीन हजार रुपये की बचत बिजली में भी हो रही है. यह भी पढ़े :PM Modi’s Attack On Opposition: इंडी अलायंस के लोगों ने पहले तो यहां से उद्योगों का पलायन करवाया और अब बिहार के मेहनती लोगों का अपमान करने में जुटे है; पीएम का विपक्ष पर निशाना (Watch Video )
देखें वीडियो :
VIDEO | "Arvind Kejriwal and AAP have benefited you a lot. Since Arvind Kejriwal's government was formed in Delhi, every family has been saving nearly Rs 18,000 per month. The fee of up to Rs 10,000 charged by private schools is saved, and AAP built government schools better than… pic.twitter.com/4xvgIxI2eP