Rajasthan Vidhan Sabha: 'कोटा में रहना है या नहीं...', पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में सभापति को कहे अपशब्द- VIDEO

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने विधानसभा में सभापति संदीप शर्मा को अपशब्द कहे हैं. उनका समय समाप्त होने पर जब सभापति संदीप शर्मा ने उन्हें टोका, तो धारीवाल ने कहा कि कोटा के हो, कोटा में रहना या नहीं.

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने विधानसभा में सभापति संदीप शर्मा को अपशब्द कहे हैं. दरअसल, शांति धारीवाल सदन में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पट्टों में गड़बड़ी के आरोप लगाए. इस पर धारीवाल ने कहा कि काम करेंगे तो गड़बड़ी होगी. जिन्होंने गलत किया है, उन्हें पकड़ो और सस्पेंड करो. उनका समय समाप्त होने पर जब सभापति संदीप शर्मा ने उन्हें टोका, तो धारीवाल ने कहा कि कोटा के हो, कोटा में रहना या नहीं. हालांकि, इस दौरान धारीवाल और सभापति दोनों मुस्कुराते नजर आए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, इससे पहले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल को राजस्थान को मर्दों को प्रदेश बताकर सुर्खियों में आए थे.

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में सभापति को कहे अपशब्द

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\