17 मार्च: कांग्रेस (Congress) के वरिष्‍ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने गुरुवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दिल्‍ली में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हरियाणा के नए प्रदेश अध्‍यक्ष की नियुक्ति को लेकर बातचीत हुई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद जी-23 समूह में शामिल कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने उनके घर भी गए हैं.

दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस अपने असंतुष्‍ट नेताओं के समूह जी 23 से अलग रखना चाहती है. इसके लिए पार्टी उनके बेटे और राज्‍यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बना सकती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)