Maharashtra: अजित पवार को EVM पर है पूरा भरोसा, कहा- जो हार नहीं पचा पाते वो इसपर सवाल खड़े करते हैं

अजित पवार ने कहा कि "मुझे ईवीएम पर पूरा भरोसा है. अगर ईवीएम खराब होती तो छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारें नहीं होतीं."

Ajit Pawar On EVM:  विपक्षी दलों के EVM पर सवाल खड़े करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ने कहा कि "मुझे व्यक्तिगत रूप से ईवीएम पर पूरा भरोसा है. अगर ईवीएम खराब होती तो छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारें नहीं होतीं. हमारे देश में ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है. यह पूरी तरह से एक बड़ी प्रणाली है, इसमें बहुत सारे चेक और बैलेंस शामिल हैं."

महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि "अगर किसी तरह यह साबित हो जाता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई तो देश में बड़ा बवाल खड़ा हो जाएगा. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत करेगा. कई बार कुछ लोग चुनाव हार जाते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि हम हार नहीं सकते, फिर वे ईवीएम को लेकर आरोप लगाने लगते हैं, लेकिन वास्तव में यह जनता का वास्तविक जनादेश है." ये भी पढ़ें- Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे रविवार को अयोध्या दौरे पर, सीएम योगी से भी होगी मुलाकात

अजीत पवार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा "पीएम मोदी के नाम पर पार्टी 2014 में सत्ता में आई और कई दूर-दराज के इलाकों में पहुंच गई. जीतने के बाद उनके खिलाफ खूब बयानबाजी हुई, लेकिन वे लोकप्रिय हुए और उनके नेतृत्व में बीजेपी ने कई राज्यों में जीत हासिल की और 2019 में भी यही दोहराया. यह पीएम मोदी का जादू नहीं तो क्या है? जहां तक राजनीति में शिक्षा का सवाल है, इसका ज्यादा महत्व नहीं माना जाता है."

अजित पवार ने 'अजीत पवार नॉट रीचेबल' की खबर पर सफाई देते हुए बेवजह बदनामी करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूरे महाराष्ट्र में लगातार दौरे हो रहे थे. भीड़ में ठीक से आराम नहीं मिल रहा था. गरमी और ठीक से नींद न आने के कारण पित्त की समस्या बढ़ गई और तबीयत बिगड़ गई.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\