VIDEO: चुनावी रैली में बोले PM मोदी- मोहम्मद शमी ने विश्व कप में किया कमाल, योगी सरकार बना रही है स्टेडियम

अमरोहा में PM मोदी ने कहा- मोहम्मद शमी ने क्रिकेट विश्व कप में जो कमाल दिखाया है, वो पूरी दुनिया ने देखा है. केंद्र सरकार ने खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोहम्मद शमी ने क्रिकेट विश्व कप में जो कमाल दिखाया है, वो पूरी दुनिया ने देखा है. केंद्र सरकार ने खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं, योगी सरकार ने दो कदम आगे बढ़ते हुए यहाँ युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है."

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. इस चुनाव में आपका एक-एक वोट भारत की तकदीर तय करेगा."

मोदी ने अपने भाषण में अमरोहा के स्थानीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी का ज़िक्र करके लोगों से जुड़ने की कोशिश की. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया और लोगों से 2024 के चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की. उनके इस बयान से साफ है कि बीजेपी हर वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\