MP: ऑनलाइन लूडो गेम की लत ने ली जान, रुपये हारने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर में 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत थी. वह इस चक्कर में काफी पैसे हार चुका था, जिसकी वजह से वो काफी तनाव में रहने लगा था.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत थी. वह इस चक्कर में काफी पैसे हार चुका था, जिसकी वजह से वो काफी तनाव में रहने लगा था. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. UP: पबजी खेलने से रोकने पर किशोर ने मां की गोली मारकर की हत्या, पुलिस को भी किया गुमराह
सुसाइड नोट से यह पता चला कि युवक ऑनलाइन गेम में काफी रुपये हर चुका था. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि "मैं अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा हूं. क्योंकि ऑनलाइन गेम में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था. वह इंदौर में अपने जीजा के पास चौधरी पार्क आजाद नगर में रहता था."
युवक एक निजी कंपनी में काम करता था और उसने दोपहर के समय खुदकुशी की, जिस वक्त घर पर कोई नहीं था. अधिकारी प्रियंका वोरा के मुताबिक मृतक ऑनलाइन लूडो खेलता था, जिसमें वह काफी पैसे हार गया था. कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा से कहा था कि उस पर 17 हजार रुपये का कर्ज है, जिसमें उसने अपने मालिक से रुपये लेकर किश्तों में लौटाने की बता कही थी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)