UP Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शूरू हो गई है. हम आपको इस खबर में परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाले जरूरी गाइडलाइन के बारे में बताएंगे.
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल, 2022 को समाप्त होंगी. यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी उपलब्ध है. आज दोनों ही कक्षाओं की हिंदी विषय की परीक्षा होगी. UP Board की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए इस बार 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है. बोर्ड ने छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है.
इन गाइडलाइन का पालन करना न भूलें-
छात्र घर से प्रवेश पत्र लेकर ही निकलें, बिना इसके केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश पत्र पर दिए गए समय से पहले केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि भीड़ से बचा जा सके. परीक्षा ऑफलाइन मोड में हो रही है, इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना न भूलें. मास्क लगाएं और सैनिटाइजर भी अपने साथ रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ से बचें. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नकल की सामाग्री लेकर कक्ष में न ले जाएं. प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें फिर उत्तर को लिखे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)