Delhi: दिल्ली में मीट के बाद अब शराब की दुकानों को नवरात्र तक बंद रखने की मांग, महापौर ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में महापौर मुकेश सूर्यान ने लिखा है कि, नवरात्रि के दौरान लोग केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन लेते हैं, 9 दिनों का उपवास भी रखते हैं तथा मांसाहारी भोजन, शराब और कुछ मसालों के सेवन से भी दूर रहते हैं.
नई दिल्ली, 4 अप्रैल: दक्षिण दिल्ली महापौर मुकेश सूर्यान ने नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान दिल्ली में मीट की शॉप बंद पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwalको पत्र लिख शराब की दुकानों को बंद (Delhi Liquor shops) करने की मांग उठाई है. UP: अब फर्रुखाबाद का नाम बदलने की उठी मांग, बीजेपी सांसद ने दिया यह सुझाव
अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में महापौर मुकेश सूर्यान ने लिखा है कि, नवरात्रि के दौरान लोग केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन लेते हैं, 9 दिनों का उपवास भी रखते हैं तथा मांसाहारी भोजन, शराब और कुछ मसालों के सेवन से भी दूर रहते हैं.
मंदिर क्षेत्र के पास की दुकानों में खुले में शराब का सेवन और बिक्री का ²श्य उन्हें असहज कर देता है. पूजा करने के लिए मंदिर जाने के रास्ते में ऐसी शराब की दुकानों में आने पर उनकी धार्मिक आस्था और भावनाएं प्रभावित होती हैं. शराब की दुकानों में शराब की बोतलों का प्रदर्शन और दुकानों के बाहर शराब पीने वाले लोग ऐसे राहगीरों के लिए मय उत्पन्न करने वाला नजारा होता है.
उन्होंने आगे लिखा कि, दिल्ली सरकार ने नवरात्रि अवधि के दौरान शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के बजाय शराब की बिक्री पर छूट देकर इसके उपयोग को बढ़ावा दिया है, जबकि नवरात्रि पर्व के दौरान शराब की दुकानें बंद होनी चाहिये तथा शराब के अश्लील प्रदर्शन को भी प्रतिबंधित होना चाहिए. आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और बड़े पैमाने पर जनता के हित में आपसे अनुरोध है कि संबंधित अधिकारियों को नौ दिन (2 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक चलने वाला नवरात्र उत्सव) की अवधि के दौरान शराब की दुकानों को बंद करने और इन दुकानों के बाहर शराब पीन से रोकने के लिए उचित आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उचित आवश्यक निर्देश जारी किए जाने चाहिये.
इससे पहले महापौर मुकेश सूर्यान ने दक्षिणी दिल्ली निगमायुक्त को भी पत्र लिख मांस की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही. महापौर के अनुसार, जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व के 9 दिन के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं. इससे मंदिर के भीतर और बाहर शुद्धता बनी रहेगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)