Bihar Caste-Based Census: नीतीश सरकार ने जारी की जाति जनगणना रिपोर्ट, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, जानें अन्य जातियों की संख्या
बिहार की नीतीश सरकार ने आज यानी सोमवार (02 अक्टूबर) को बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
Bihar Caste Based Census Report Released: बिहार की नीतीश सरकार ने आज यानी सोमवार (02 अक्टूबर) को बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. बिहार अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है. वहीं उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है. बीते कई महीनों से बिहार में जाति जनगणना को लेकर मांग की जा रही थी.
वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि हमलोग 'यंगर एज' से इसकी मांग करते रहे हैं. जनगणना का काम वर्ष 2021 में होना चाहिए था, जो नहीं हुआ, ये सब काम करा दिए जायेंगे तो लोगों को काफी फायदा होगा. सीएम ने कहा वर्ष 2024 के बाद जातिगत जनगणना कराये जाने की बात को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक यह हो जाना चाहिए था, इसमें देरी क्यों हो रही है। वर्ष 2024 में शुरू करने की क्या जरूरत है, इसको तत्काल शुरू कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1931 से जनगणना का काम किया जा रहा है.प्रत्येक दस वर्ष पर जनगणना का काम किया जाता है, यह पिछली बार नहीं किया गया.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)