उत्तर प्रदेश के चंदौली के कमलापति जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की शाम एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस अजीबो-गरीब स्थिति की बीच स्टाफ नर्स व अन्य भागने लगे, बाद में सांप को बाहर फेंकवा कर उसका इलाज किया गया गया. दरअसल बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव के निवासी फरहान खान को सांप ने काट लिया था. सांप के काटने के बाद गुस्साए फरहान ने सांप को मार डाला और उसे प्लास्टिक में भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही फरहान ने डॉक्टरों को सांप के बारे में जानकारी दी और सांप भरे थैले को दिखाया. VIDEO: हैदराबाद में करंट लगने से महिला की मौत, ऑफिस में बैनर लगाने के दौरान हुआ हादसा.
जब मेडिकल स्टाफ ने थैले में मरा हुआ सांप देखा, तो अस्पताल में अफरातफरी मच गई. स्टाफ नर्सें और अन्य कर्मचारी घबराहट में इधर-उधर भागने लगे. हालात की गंभीरता को देखते हुए, सांप को बाहर फेंकवा दिया गया और फरहान को तत्काल इलाज प्रदान किया गया.
सांप को थैले में अस्पताल लाया शख्स
चंदौली में हैरान करने का मामला आया सामने
युवक को अचानक सांप ने काटा
युवक सांप को मारकर थैले में भरकर पहुंचा जिला अस्पताल
युवक को सांप सहित देख मचा हड़कंप
युवक का प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने भेजा घर@chandaulipolice @Uppolice #Chandauli pic.twitter.com/QAeaIkMwKa
— News1India (@News1IndiaTweet) August 12, 2024
फरहान ने बताया कि वह अपने घर के आंगन में टहल रहा था जब अचानक सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने से गुस्साए फरहान ने पहले सांप को मार डाला और फिर उसके शरीर को प्लास्टिक में भरकर अस्पताल ले आया. वह चाहता था कि डॉक्टरों को पता चले कि किस प्रकार का सांप उसे काटा है, ताकि उचित इलाज मिल सके.