XXX Website MyFreeCams.com के यूजर्स का डेटा हुआ लीक, 2 मिलियन से अधिक पोर्न देखने वालों की अहम जानकारी बेची गई

इस खबर के सामने आने के बाद वेबसाईट ने इस बात की पुष्ठी की है. इसके साथ ही उन्होंने तमाम यूजर्स ने पासवर्ड को रिसेट करने की अपील की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: The Noun Project)

XXX Website MyFreeCams.com से जुड़े तमाम यूजर्स के लिए बेहद ही परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट से जुड़े तमाम यूजर्स की अहम जानकारी को पॉपुलर हैकर वेबसाइट को बिटकॉइन के जरिये बेच दिया गया है. इस डेटा में यूजर्स के पर्सनल इनफार्मेशन जैसे नाम और ईमेल जैसी जानकारी को बेचा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब हैकर्स इस्तेमाल साइबर अटैक के तौर पर कर सकते हैं या फिर ब्लैकमेल भी किया जा सकता है.

साइबर न्यूज़ के मुताबिक XXX Website MyFreeCams.com ने अपने डेटा को लीक किया है. जो लगभग 2 मिलियन लोगों के बारे में हैं, जिसमें यूजर्स के नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस और पासवर्ड तक हैं. जिसे ब्लैक मार्किट में बेचा गया हिया. 10 हजार यूजर्स की जानकरी को 10 हजार डॉलर्स की कीमत पर बेचा गया है. यह भी पढ़े: Bella Hadid Topless Photos: अमेरिकन सिंगर बेला हदीद फोटोशूट के लिए हुई टॉपलेस, हैरतअंगेज लुक से किया हैरान

इस खबर के सामने आने के बाद वेबसाईट ने इस बात की पुष्ठी की है. इसके साथ ही उन्होंने तमाम यूजर्स ने पासवर्ड को रिसेट करने की अपील की है. आपको बता दे कि XXX Website MyFreeCams.com एक पॉपुलर पोर्न वेबसाईट है. जिस पर हर महीने 70 मिलियन विजिटर आते हैं. ये 27 नम्बर पर आती है.

ऐसे में इस घटना एक बड़ी चूक बताया जा रहा है. क्योंकि इन अहम डेटा लीक से यूजर्स को हैकर्स तरह तरह से परेशान कर सकते हैं.

Share Now

\