XXX Ullu Web Series Hot Video: जीजा-साली के बीच नाजायज संबंध की इरोटिक कहानी पर बनी इस बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया बवाल

उल्लू की वेब सीरीज 'चरमसुख' के पहले दो पार्ट की कहानी लोगों के बीच काफी हिट हुई और उसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस भी मिला. अब इस शो की तीसरी कहानी को पेश करती इरोटिक सीरीज का ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर महज 6 घंटों में ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं.

चरमसुख पार्ट 3 (Photo Credits: Youtube)

XXX Ullu Web Series Hot Video: उल्लू की वेब सीरीज 'चरमसुख' के पहले दो पार्ट की कहानी लोगों के बीच काफी हिट हुई और उसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस भी मिला. अब इस शो की तीसरी कहानी को पेश करती इरोटिक सीरीज का ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर महज 6 घंटों में ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

फिल्म की कहानी में बताया गया है कि किस तरह से जीजा और साली के बीच नाजायज संबंध पर ससुर की पैनी नजर है और वो इसका फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश करता है. फिल्म की कहानी बेहद इरोटिक है तो वहीं इसके सीन्स बोल्ड है और इसे सॉफ्ट पोर्न कहना भी गलत नहीं होना. 'चरमसुख' के इस तीसरे पार्ट का नाम रखा गया है 'चरमसुख-जाने अनजाने में-3'.

ये भी पढ़ें: XXX Ullu Web Series Charmsukh: बोल्ड और हॉट सेक्स सीन्स से भरी वेब सीरीज ‘चरमसुख’ के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया हड़कंप

देखें फिल्म 'चरमसुख-जाने अनजाने में-3' का बोल्ड ट्रेलर:

ये भी पढ़ें: XXX ULLU Hot Video: रोमांटिक और बोल्ड सीन्स से भरा फिल्म ‘पलंग तोड़’ का हॉट ट्रेलर देखकर उड़ जाएंगे होश, अकेले में देखें वीडियो

फिल्म की कहानी जहां दर्शकों को हैरान कर देगी वहीं इसके किरदार भी अपने अभिनय से लोगों का काफी ध्यान आकर्षित करते नजर आएंगे. इस फिल्म को उल्लू एप पर रिलीज किया जाएगा. हाल ही में उल्लू ने एक और वेब सीरीज रिलीज की थी जिसका टाइटल था 'कविता भाभी'. इस फिल्म को भी दर्शकों से बेहद जबरदस्त रिस्पोंस मिला है.

Share Now

\