गजब हाल है! आधार कार्ड पर नाम की जगह लिखा 'मधु का पांचवां बच्चा', हैरान टीचर ने नहीं दिया एडमिशन

रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया, शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा.

(Photo Credit : Twitter)

उत्तर प्रदेश, 4 अप्रैल: बदायूं में आधार कार्ड बनाने के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे देखकर सभी हैरान है. आधार कार्ड बनवाने के दो साल बाद जब बच्चे का दाखिला कराने अभिभावक स्कूल पहुंचा तब इस गलती का (Wrong Name On Aadhar Card) खुलासा हुआ. बच्चे के आधार कार्ड (Aadhar Card) पर नाम के स्थान पर ‘मधु का पांचवां बच्चा’ (Madhu Ka Panchwa Baccha) लिखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं है. Viral Video: रॉयल एनफील्ड बाइक में आग लगने से हुआ ब्लास्ट, वायरल हुआ वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बदायूं के बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो शिक्षिका ने उसे स्कूल में एडमिशन करने से इनकार कर दिया शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए कहा है. 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा आधार कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दिनेश के 5 बच्चे हैं. उनके तीन बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं. दिनेश अपनी बेटी आरती का एडमिशन कराने विद्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद शिक्षिका एकता वार्ष्णेय ने एडमिशन की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जब बच्ची का आधार कार्ड देखा तो वह हैरान हो गईं. आधार कार्ड में बच्ची के नाम की जगह  'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ था.

वहीं इस मामले पर बदायूं की डीएम दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं. लापरवाही के चलते यह गलती हुई है. बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\