महिला ने प्रिंटिंग मशीन से बनाई रोटी, अपने दिमाग का किया ऐसा इस्तेमाल कि हर कोई हो गया हैरान (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर ऐसे जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में महिला अपने दिमाग का 200 फीसदी इस्तेमाल करके प्रिंटिंग मशीन में रोटियां बनाती दिख रही है. यह नजारा वाकई आप दंग रह जाएंगे.

प्रिटिंग मशीन में महिला ने बनाई रोटी (Photo Credits: X)

Jugaad Viral Video: हमारे देश में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है जो आए दिन अपने करामाती दिमागी आइडियाज से लोगों के होश उड़ा देते हैं. ऐसे लोग अपने जुगाड़ (Jugaad) वाले दिमाग का इस्तेमाल करके किसी भी समस्या का सॉलिड समाधान निकाल लेते हैं और सबको हैरत में डाल देते हैं. ऐसे कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में महिला अपने दिमाग का 200 फीसदी इस्तेमाल करके प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine) में रोटियां (Roti) बनाती दिख रही है. यह नजारा देखकर वाकई आप दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बहन ने अपना आईक्यू का 200% उपयोग किया. अमेरिका ने क्या कहा था क्या हो तुम, अब हम कहते हैं, तुम क्या हो, हम हैं. कोई इसे टेक्नोलॉजी का चमत्कार बता रहा है तो कई दीदी को जुगाड़ की रानी कह रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- दीदी, आप तो आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ देंगी. दूसरे यूजर ने लिखा है- ये टेक्निक तो अब हर किचन में आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ ही विज्ञान है! लाइट जाने पर महिला ने पानी की बोतल से रोशन कर दिया कमरा, देखें वीडियो

प्रिंटिंग मशीन से महिला ने बनाई रोटी 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीदी आटे की लोई को प्रिटिंग मशीन में डालती है और देखते ही देखते उस मशीन में एकदम गोल-गोल रोटियां बनकर बाहर आती हैं. अब यह वीडियो असली है या फिर रील की दुनिया का कमाल है, इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. कागज की प्रिंट निकालने वाली इस प्रिटिंग मशीन से रोटियां बनाकर महिला ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

Share Now

\