Big Butt: महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- बड़े बट की वजह से टूट जाती है टॉयलेट सीट
महिला का दावा है कि उसे अक्सर कामुक नितंब होने के साथ जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग इससे ईर्ष्या भी करते हैं. उसने कहा कि बड़े बट की वजह से टॉयलेट की सीट टूट जाती है.
Big Butt: यूके की एक टिकटॉकर (Ticktoker) को उसके भारी और बड़े बट (Big Butt) के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैंगो (Mango) अपने पोस्ट @herroyalthighness नाम से सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करती है और उसका दावा है कि उसे अक्सर कामुक नितंब होने के साथ जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग इससे ईर्ष्या भी करते हैं. मैंगो ने अपने एक वीडियो में पूछा कि आप कहते हैं कि एक बड़ा बट चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके साथ क्या आता है. क्लिप में उसने बताया कि टॉयलेट सीट भी उसके भारी और बड़े बट से सुरक्षित नहीं है, क्योंकि बड़े बट की वजह से टॉयलेट सीट भी टूट जाती है.
मैंगो ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या आपने कभी ऐसा टॉयलेट देखा है, जहां सीट पीछे से अजीब तरह से टूटी हो. फिर वह स्वीकार करती है कि बड़े आकार का लुक पाना कठिन है. पॉप स्टार एड्रियाना ग्रांडे की एक तस्वीर दिखाते हुए मैंगो ने कहा कि यह ऐसी चीज नहीं है जिसकी वह नकल कर सकें. टिकटॉकर के सामने एक और समस्या यह है कि बड़े बट होने की वजह से उसे सिनेमाघरों, रेस्तरां और गलियारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. यह भी पढ़ें: Two Penises: दो पेनिस वाले शख्स ने किया अपने यौन जीवन का खुलासा, कहा- सेक्स लिए किया दोनों लिंगों का इस्तेमाल
अन्य क्लिप में उसने कहा कि सोफे की बांहों पर बैठना मुश्किल है, जॉगिंग करते समय कभी-कभी लोगों का अवांछित ध्यान उसकी तरफ जाता है और उसका बट हमेशा ठंडा रहता है. इस पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि अपने टाइटैनिक टश के साथ समान चीजों का अनुभव करते हैं, जबकि एक ने कमेंट किया कि शौचालय वास्तव में मुझे मिल गया, मेरे पिताजी को समझ नहीं आया कि घर के टॉयलेट की सीट हमेशी टूटी क्यों रहती है.