क्या आप पहली बार कर रहे हैं प्लेन में सफर, भूलकर भी न करें इस महिला की तरह गलती, देखें वायरल वीडियो

जो लोग प्लेन में पहली बार सफर करते हैं उनके लिए सब कुछ नया होता हैं. ऐसे में उन्हें हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता है. तुर्की के इस्तानबुल एयरपोर्ट पर एक महिला पहली बार प्लेन से सफर कर रही थी. एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग महिला की हरकत देखकर लोटपोट हो गए.

लगेज बोर्ड पर चढ़ गई महिला, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

जो लोग प्लेन में पहली बार सफर करते हैं उनके लिए सब कुछ नया होता हैं. ऐसे में उन्हें हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता है. तुर्की के इस्तानबुल एयरपोर्ट पर एक महिला पहली बार प्लेन से सफर कर रही थी. एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग महिला की हरकत देखकर लोटपोट हो गए और कुछ लोग उसे एयरपोर्ट पर बैन करने तक की बात करने लगे. बैग स्कैनिंग के दौरान महिला खुद कन्वेयर बेल्ट पर चढ़ गई, बेल्ट पर चढ़ते ही महिला गिर गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद स्टाफ ने कन्वेयर बेल्ट ऑफ किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि महिला को लगा कि कन्वेयर बेल्ट उसे सीधे प्लेन तक पहुंचाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. आइए आपको दिखाते हैं लोगों के कुछ कमेंट्स

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शख्‍स ने महिला यात्री की सीट पर किया पेशाब

ये पूरी घटना तुर्की के इस्तानबुल एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना से उन लोगों को सिख मिलेगी जिन लोगों प्लेन से कभी भी सफर नहीं किया है या पहली बार करने वाले हैं.

Share Now

\