Fact Check: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा, क्या 3 महीने तक राशन नहीं लेने पर रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, जानें PIB फैक्ट चेक में खबर की सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 3 महीने तक राशन नहीं लेने पर आप राशन कार्ड रद्द हो जाएगा

फैक्ट चेक (Photo Credits Twitter)

Fact Check: कोरोना महामारी के बीच देश जहां परेशान हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन तरह- तरह के दावे किये जा रहे हैं. जिन पर भरोसा करना लोगों को मुश्किल हो जाता है कि कौन सी खबर सच है और कौन सी झूठ. कुछ इसी तरह से मीडिया में दावे किये जा रहे हैं कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लेने पर आपका आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा. हालांकि PIB फैक्ट चेक ने मीडिया के इस दावे को गलत बताया है.

भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से इस बात को जब चेक किया गया तो रिपोर्ट फर्जी पाया गया. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही सरकार ऐसी कोई योजना है. इसलिए लोग ऐसी ख़बरों पर भरोसा ना करें. यह भी पढ़े: Fact Check: केंद्र सरकार ‘विधवा महिला समृद्धि योजना’ के तहत सभी विधवा महिलाओं को दे रही है पांच लाख रुपए और फ्री सिलाई मशीन? PIB ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई

ऐसे में आप सभी से अनुरोध हैं कि यदि सोशल मीडिया पर इस तरह से कोई भी खबर वायरल होती हैं और आपके पास आती है तो सबसे पहले उसे आप चेक करें. चेक  करने पर यदि खबर खबर गलत पाई जाती है तो आप ऐसी खबरों को किसी के पास भेजने से बचे. ताकि वह फर्जी खबर दूसरे अन्य तक एक के बाद एक फैल ना पाए.

Share Now

\