जंगली सुअर ने की गैंडे का खाना खाने की गुस्ताखी, फिर उसके साथ जो हुआ... Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
वैसे तो सोशल मीडिया पर गैंडे के कई हैरान करने वाले वीडियो आपने देखे होंगे, इसी कड़ी में गैंडे का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली सुअर गैंडे का खाना खाने की कोशिश करता है तो गुस्से में आकर गैंडा उसे ऐसा सबक सिखाता है कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
Viral Video: जंगल में वैसे तो कई प्रकार के खतरनाक जानवर (Animals) रहते हैं, जिनसे पंगा लेना का मतलब है अपनी मौत को न्योता देना. जंगल में रहने वाले कई जानवर मांसाहारी होते हैं, जो किसी अन्य जानवर को अपना शिकार बनाते हैं. वहीं जंगल में रहने वाले कई जानवर शाकाहारी भी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो घातक नहीं हैं. शाकाहारी जानवरों में गैंडा (Rhino) भी शामिल है, लेकिन इसकी गिनती जंगल के खतरनाक जानवरों में होती है, जो किसी भी अन्य जानवर को सबक सीखा सकता है. वैसे तो सोशल मीडिया पर गैंडे (Rhinoceros) के कई हैरान करने वाले वीडियो आपने देखे होंगे, इसी कड़ी में गैंडे का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली सुअर (Wild Boar) गैंडे का खाना खाने की कोशिश करता है तो गुस्से में आकर गैंडा उसे ऐसा सबक सिखाता है कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
जंगली सुअर को मजा चखाते गैंडे के इस वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने इस नजारे को देखने के बाद कमेंट कर लिखा है- ओह माय गॉड, जबकि कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल से निकलकर सड़क पर टहलते गैंडे को देख लोगों के उड़े होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर घास दिखाई दे रही है, जिसे गैंडा खा रहा है. गैंड के बगल में मौजूद जंगली सुअर भी इस घास में मुंह लगाकर खाने लगता है. कुछ ही समय में वहां पर एक और सुअर आ जाता है और वह भी गैंडे के खाने में मुंह लगाने लगता है. पहले तो गैंडा उसे देखता है, लेकिन जैसे ही वो उसका खाना की कोशिश करता है, गैंडे को गुस्सा आ जाता है और वो उस जंगली सुअर को अपनी सींग से उठाकर पटक देता है. गैंड के आक्रोश को देखकर अन्य जंगली सुअर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं.