Viral Video: जंगल से निकलकर सड़क पर टहलते गैंडे को देख लोगों के उड़े होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर टहलता गैंडा (Photo Credits: Twitter)

Rhinoceros Viral Video: जंगल में तमाम तरह के जानवर (Animal) रहते हैं, जिनमें से कई खूंखार शिकारी होते हैं जो पल भर में दूसरे जानवरों का शिकार कर देते हैं, जबकि कई जानवर शांतिप्रिय भी होते हैं, लेकिन तभी तक जब तक कि कोई उन्हें जानबूझकर परेशान न करे. हालांकि जंगल के अलावा चिड़ियाघर में भी कई जानवरों को लोग करीब से देख पाते हैं, फिर भी उन्हें करीब से देखकर मन में डर पैदा तो होता ही है. ऐसे में जरा सोचिए अगर कोई जानवर जंगल (Forest) से निकलकर सड़क पर खुलेआम घूमता दिख जाए तो आप क्या करेंगे? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल से निकलकर सड़क पर टहलते एक गैंडे (Rhinoceros) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ. एम. वी. राव ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जंगल से शहरी जंगल तक... काजीरंगा से नजीरा, असम. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 861 व्यूज मिले हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- लगता है इसे कोई जल्दी नहीं है. उधर एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- कहां है जंगल. यह भी पढ़ें: अपनी सूंड की मदद से हाथी ने गेंडे को लगाया गले, उसके प्यार जताने के तरीके ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय गैंडा जंगल से निकलकर सड़क के बीचों-बीच आराम से सैर कर रहा है, जबकि सड़क पर कई लोग अपनी बाइक से चलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि गैंडे को सामने आते देख कई लोग अपनी गाड़ी पीछे की ओर घुमाते हुए भी दिखाई देते हैं. विशालकाय जानवर को देख कई लोगों ने अपनी गाड़ी को वहां से लेकर भागने में ही अपनी भलाई समझी. गौरतलब है कि काजीरंगा मध्य असम में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे एक सींग वाले गैंडे का निवास स्थान माना जाता है.