संडे को कंपनी ने पति को नहीं दी छुट्टी तो पत्‍नी ने उठाया यह खौफनाक कदम

वैसे नौकरीपेशा लोगों को छुट्टी के दिन भी कंपनीयों द्वारा काम पर बुलाना आम बात सी हो गई है. लेकिन जब महज छुट्टी नहीं मिलने के कारण किसी की जान चली जाए तो यह छोटी सी बात भी गंभीर बन जाती है. ऐसा ही एक दिल दहला देनेवाला मामला मध्‍य प्रदेश से सामने आया है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credi: ANI)

भोपाल: वैसे नौकरीपेशा लोगों को छुट्टी के दिन भी कंपनीयों द्वारा काम पर बुलाना आम बात सी हो गई है. लेकिन जब महज छुट्टी नहीं मिलने के कारण किसी की जान चली जाए तो यह छोटी सी बात भी गंभीर बन जाती है. ऐसा ही एक दिल दहला देनेवाला मामला मध्‍य प्रदेश से सामने आया है.

खबरों के मुताबिक मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. इस विवाद की जड़ कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी. पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि 26 वर्षीय महिला का पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और कंपनी उसे रविवार को भी छुट्टी नहीं देती थी. पत्‍नी कुछ समय से बच्‍चों के साथ कहीं घूमने जाने की बात कहती थी लेकिन छुट्टी न होने के चलते पति ऐसा नहीं कर पाता था.

इसी बात से पत्नी काफी दिनों से नाराज थी और आत्महत्या वालें दिन भी दोनों में जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद पति काम पर निकाल गया. पति के ऑफिस के लिए निकलते ही पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जिसके बाद दोपहर जब एक रिश्तेदार घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था. उसकी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी जमा हो गए. और काफी देर तक कोशिश करने के बाद किसी तरह अंदर घुसकर महिला का शव फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है मृतक महिला को दों बच्चे भी है जिनमे एक की महज डेढ़ साल है जबकि दुसरे की उम्र चार वर्ष हैं. परिजनों का कहना है कि पति बीते तीन सप्ताह से ऑफिस जा रहा था. इस रविवार को भी ऑफिस जाने के चलते पत्नी ने कहा कि आज तो बच्चों को बाहर घुमा दो. पति ने ऑफिस से लौटकर घुमाने की बात कही थी.

Share Now

\