मॉल के अंदर मोबाइल चलाते हुए महिला ने एस्केलेटर पर रखा पैर, फिर जो हुआ... Viral Video देख हंस पड़ेंगे आप
मोबाइल चलाते हुए एस्केलेटर पर चढ़ी महिला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आज के इस दौर में अधिकांश लोग अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में बिजी रहते हैं और हर समय मोबाइल फोन (Mobile Phone) को अपने साथ चिपकाए रहते हैं. कुछ लोग तो रात में सोने से पहले तक मोबाइल फोन चलाते हैं और सुबह की शुरुआत भी उनकी मोबाइल फोन से होती है. ऐसे लोगों को मोबाइल फोन का आदी कहा जाए तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि मोबाइल फोन में व्यस्त लोगों के साथ लापरवाही के चलते अचानक घटनाए भी हो जाती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला मोबाइल फोन चलाते हुए मॉल के भीतर एस्केलेटर पर अपने पैर रखती है और फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @LADbible नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- उन्हें नहीं पता था कि एस्केलेटर बंद हो गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bhajan in Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन में यात्रियों पर चढ़ा भक्ति का खुमार, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए’ भजन गाते दिखे लोग (Watch Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LADbible (@ladbible)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्मार्टफोन में बुरी तरह से बिजी है और वो फोन चलाते-चलाते एस्केलेटर पर चढ़ जाती है, महिला को लगता है कि एस्केलेटर चालू है, लेकिन वास्तव में वो काम नहीं कर रहा होता है, जबकि कई लोग उसके बगल से एस्केलेटर पर चलकर जाते हैं, पर वो अपने फोन का इस्तेमाल करती रहती है और उस पता नहीं चलता है कि एस्केलेटर काम नहीं कर रहा है.