जब एक नन्ही बिल्ली पर टूट पड़े तीन खूंखार बाघ,  फिर जो हुआ… Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
बिल्ली पर टूट पड़े तीन बाघ (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: बाघों (Tigers) के शिकार करने का अंदाज बताता है कि वो असल में कितने खूंखार होते हैं. यह शिकारी जानवर अपने किसी भी शिकार पर रहम नहीं  दिखाता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. सोशल मीडिया पर भी अक्सर बाघों के हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में उनका एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन खूंखार बाघ एक छोटी सी बिल्ली (Cat) पर टूट पड़ते हैं. तीन बाघों से घिरी बिल्ली का आखिर क्या अंजाम हो सकता है, यह आप अच्छी तरह से समझ सकते है, लेकिन बाघों के चंगुल में फंसी बिल्ली की किस्मत उस पर मेहरबान होती दिखाई देती है, क्योंकि मौके पर दो लोग उसके लिए मसीहा बनकर आते हैं और उसकी जान बचा लेते हैं.

इस वीडियो को दुबई के शासक की बेटी शेख लतीफा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बिल्ली के बच्चे की जान बचा ली गई है. वह बिल्कुल ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है. इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कमेंट के जरिए बिल्ली की बहादुरी की तारीफ कर रहा है, जबकि कई लोगों ने बिल्ली की जान बचाने वालों की भी सराहना की है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: जंगल की कच्ची सड़क पर सैर करता दिखा 6 बाघों का झुंड, Viral Video में दिखा अद्भुत नजारा

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि बिल्ली गलती से बाघों  पिंजरे में चली जाती है, जिसके बाद तीन-तीन बाघ उस पर टूट पड़ते हैं. बाघों को देखकर उनके चंगुल में फंसी बिल्ली की हालत खराब हो जाती है. हालांकि इस दौरान दो लोग दौड़ते हुए आते हैं और बाघों से बिल्ली की जान बचाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे बाघ शेख लतीफा के पालतू हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ नन्ही बिल्ली को मुंह में दबाकर पिंजरे के अंदर ले आता है, फिर उसके बाद दो बाघ वहां आ जाते हैं, जो बिल्ली को दबोचने लगते हैं. बिल्ली खुद को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती है, तभी दो लोग मसीहा बनकर वहां पहुंचते हैं और उसकी जान बचाते हैं.