छोटे चूहे का खतरनाक सांप से जब हुआ सामना, नागराज ने अटैक करने के बजाय उसके साथ किया कुछ ऐसा (Watch Viral Video)

सांप के सामने अगर कोई जीव आ जाए तो वो उस पर अपना जहरीला वार करने से नहीं चूकता है. इस बीच सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से सफेद चूहे का सांप से सामना हो जाता है, लेकिन नागराज उस पर अटैक करने के बजाय कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

सांप और चूहे की मस्ती (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals)  की विशेषता वाले कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर एक ओर जहां हैरानी होती है तो वहीं कई ऐसे मजेदार वीडियो भी होते हैं, जिन्हें देख हंसी आ जाती है. खासकर अगर सांपों (Snakes) की बात करें तो वो सिर्फ जहरीले ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी होते हैं. सांप (Snake) के सामने अगर कोई जीव आ जाए तो वो उस पर अपना जहरीला वार करने से नहीं चूकता है. इस बीच सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से सफेद चूहे (White Rat)  का सांप से सामना हो जाता है, लेकिन नागराज उस पर अटैक करने के बजाय कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को royal_pythons नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 5 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 18,729 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और चूहे के साथ नागराज की मस्ती को देख वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: बार-बार देखा जा रहा है हंसते हुए सांप का यह मजेदार वायरल वीडियो, क्या आपने देखा?

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग के चूहे का सामना खतरनाक सांप से हो जाता है. सांप को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वो चूहे को अपने सामने देखकर उसे अपना निवाला ही बना लेगा, लेकिन वीडियो में आगे जो नजर आता है वो हैरान करने वाला है. सांप, चूहे पर अटैक करने के बजाय उसके साथ खेलने और मस्ती करने लगता है.

Share Now

\