Girl's Long Hair Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि लड़कियों के घने और लंबे बाल (Long Hair) उनकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं, लेकिन क्या किसी के बाल इतने भी लंबे हो सकते हैं कि वो जमीन तक पहुंच जाएं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की जब अपने बालों (Hairs) को खोलती है तो वो जमीन तक पहुंच जाते हैं. लड़की के बालों की सुंदरता और उसकी लंबाई देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. इस वीडियो को Science girl नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब उसने अपने बाल खोले... इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 9.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
लड़की के लंबे बालों को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं, कुछ ने जहां बाल के असली होने पर सवाल उठाया है तो कुछ लोगों ने इसकी देखभाल करने में लगने वाले समय की बात कही है. एक ने लिखा है- ये रियल रिपुजनल है, जबकि दूसरे ने लिखा है- बालों को इतना लंबा होने में कितने साल लगे होंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: शैंपेन की बोतल को शेक करके खोलना पड़ा लड़कियों को भारी, अगले ही पल हो गया ऐसा कांड
देखें वीडियो-
when she lets down her hair
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 13, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की की पीठ नजर आ रही है. कैमरे की तरफ पीठ करके लड़की जब अपने बंधे हुए जूड़े को खोलती है तो उसके सुनहरे और खूबसूरत बाल किसी झरने की तरह नीचे की तरफ आने लगते हैं और देखते ही देख उसके बाल जमीन तक पहुंच जाते हैं, फिर लड़की अपने बालों को सुलझाते हुए कैमरे की तरफ मुड़कर अपना चेहरा दिखाती है. उसके लंबे, सिल्की और स्मूथ बालों देख जैसे लोगों के होश ही उड़ गए.