Monkeys Having Sex: बंदरों के वैसे तो आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर बंदरों के एक जोड़े का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, बंदरों की एक जोड़ी ने एक अनजान महिला पर्यटक के घुटने पर सेक्स करके उसे हैरत में डाल दिया. बताया जाता है कि इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में संगेह मंकी फॉरेस्ट (Sangeh Monkey Forest) में घूमने आई महिला की गोद में अचानक से एक लंबी पूंछ वाली मादा मकाक बंदर (Macaque Monkey) आकर बैठ गई, लेकिन महिला को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब एक नर बंदर भी कूद पड़ा और महिला की गोद में बैठी मादा बंदर के साथ सेक्स करने लगा. हालांकि कुछ ही सेकेंड में बंदरों का यह जोड़ा वहां से भाग निकला, लेकिन महिला पर्यटक यह सब देखकर शर्म से लाल हो गई.
इस घटना के वीडियो को अन्य पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. जब बंदरों का यह जोड़ा अचानक से महिला के घुटने पर सेक्स करने लगा तो महिला समझ नहीं पाई कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए, लिहाजा वो इस नजारे को देखते ही चीख पड़ी और शर्म के मारे अपना चेहरा छुपा लिया. मौके पर मौजूद टूर गाइड ने फौरन बंदरों को वहां से भगाया. इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
देखें वीडियो-
आपको बता दें कि दो साल पहले भी इंडोनेशिया के बाली से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक अमेरिकी पर्यटक को दो बंदरों ने पकड़ लिया था. बताया जाता है कि इंडोनेशिया के उबुद में स्थित सेक्रेड मंकी सैंक्चुअरी में, दो बंदर आदमी की पीठ पर चढ़ गए और सेक्स करने लगे. जिस दौरान बंदर आदमी की पीठ पर सेक्स कर रहे थे, उस दौरान उस शख्स के दोस्तों को जोर-जोर से हंसते हुए सुना गया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने बंदरों को परेशान करने की कर दी गलती, फिर जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि मकाक बंदर पहले भी अपने यौन व्यवहार को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. पिछले साल, कनाडा के लेथब्रिज के वैज्ञानिकों ने एक पेपर प्रकाशित किया था, जिसमें उन्होंने मध्य जापान के मीनू में एक मकाक बंदर और एक हिरण के बीच हुई यौन गतिविधि की सूचना दी थी.