Viedo: ट्रेन में लड़की ने मांगी बैठने की जगह तो बोला शख्स, ‘गोद में बैठ जाइए’
महिला अपने पुरुष साथी के साथ सियालदह से बैरकपुर के लिए ट्रेन में चढ़ी. ट्रेन के अंदर जाने के बाद उसने सीट पर बैठने के लिए एक उम्रदराज शख्स से खिसकने के लिए कहा. लेकिन शख्स लड़की पर बिफर गया
कोलकाता: वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता की लोकल ट्रेन में एक युवती के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. ट्रेन में सफर के दौरान युवती ने जब बैठने के लिए सीट मांगी तो उसे लोगों का ताना सुनना पड़ गया. दरअसल महिला अपने पुरुष साथी के साथ सियालदह से बैरकपुर के लिए ट्रेन में चढ़ी थी. ट्रेन के अंदर जाने के बाद उसने सीट पर बैठने के लिए एक उम्रदराज शख्स से खिसकने के लिए कहा. लेकिन शख्स लड़की पर बिफर गया.
मीडिया खबरों के मुताबिक बहस के दौरान उम्रदराज ने लड़की को कहा कि ट्रेन में लगा पंखा उसके सिर के उपर है. अगर वो अपनी जगह से खिसकता है तो उसे हवा नहीं लगेगी. इसलिए मैं खिसकने वाला नहीं हूं. इस दौरान लड़की और उम्रदराज शख्स के बीच काफी बात विवाद हो गया. कुछ देर बाद फिर दोनों शांत हो गए. लेकिन जब ट्रेन दूसरे स्टेशन पर पहुंची तो कई और लोग भी ट्रेन के अंदर चढ़ गए.
फिर क्या विवाद एक बार फिर शुरू हो गया. लड़की को ताना मारते हुए एक शख्स ने कहा कि अगर बैठने की जगह नहीं हो रही है तो अपने पुरुष साथी की गोदी में जाकर बैठ जाओ. ठीक उसके बाद एक शख्स ने ताना मारते हुए कहा कि ट्रेन में इस तरह से जींस पहनकर नहीं आना चाहिए. अपने साथ हुई इस घटना से आहत लड़की ने अपनी आपबीती को फेसबुक पर शेयर करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा है.