Fact Check: पीएम मोदी को विदेश में परोसी गई 'नॉन-वेज बिरयानी'? जानें वायरल PHOTO का असली सच
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री को डिनर के दौरान नॉनवेज बिरयानी परोसी गई.
Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री को डिनर के दौरान नॉनवेज बिरयानी परोसी गई. कई यूजर इस तस्वीर को शेयर कर अलग-अलग बातें लिख रहे हैं. कुछ लोग व्यंग्यात्मक कमेंट कर रहे हैं तो कुछ सवाल उठा रहे हैं. लेकिन जब इस तस्वीर की जांच की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वह एडिटेड (फर्जी) है. असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसमें बिरयानी और नॉन-वेज डिशेज जोड़ दिए गए हैं.
यह साफ तौर पर एक मॉर्फ की गई फोटो है, जिसे गुमराह करने की नीयत से फैलाया गया.
ये भी पढें: FACT CHECK: अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए राहुल गांधी? जानें वायरल वीडियो का असली सच
एडिटेड तस्वीर-1
एडिटेड तस्वीर-2
असली तस्वीर
असली तस्वीर में क्या है?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय त्रिनिदाद एवं टोबैगो, घाना और अन्य देशों की यात्रा पर हैं. इसी दौरान त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनके सम्मान में पारंपरिक रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस भोज की एक तस्वीर पीएम मोदी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर की गई थी.
इस पोस्ट में पीएम मोदी ने खुद बताया था कि उन्हें ''सोहारी के पत्ते पर पारंपरिक शाकाहारी भोजन'' परोसा गया, जो कि वहां की भारतीय मूल की संस्कृति का प्रतीक है. त्यौहारों और खास आयोजनों में ऐसे पत्तों पर भोजन परोसना वहां की पुरानी परंपरा है.
'PM मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं'
फैक्ट चेक में यह भी सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने पुष्टि की है कि पीएम मोदी न केवल शुद्ध शाकाहारी हैं, बल्कि 'पेटा' (PETA) ने उन्हें देश के सबसे प्रसिद्ध शाकाहारी हस्तियों में शामिल किया है. उनका शाकाहार उनकी सेहत और जीवनशैली का अहम हिस्सा है.
इसलिए जो लोग सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए. फेक न्यूज फैलाना न केवल गलत है, बल्कि यह साइबर अपराध की श्रेणी में भी आ सकता है.