Viral Video: मां तो मां होती है! अपने बच्चे के लिए मदर डॉग ने जो किया, देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर एक मदर डॉग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बच्चे के लिए प्रोटेक्टिव होती दिख रही है और यह वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है.
Mother Dog Protects Her Puppy: मां (Mother) तो मां होती है, जिसकी ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी ममता देखने को मिलती है, क्योंकि जिस तरह से इंसान अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने के तैयार रहते हैं, उसी तरह से जानवर भी अपने बच्चे के लिए खुद को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. खासकर, मां अपने बच्चे के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार रहती है, लेकिन उसे एक खरोंच भी नहीं आने देती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मदर डॉग (Motehr Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने बच्चे के लिए प्रोटेक्टिव होती दिख रही है और यह वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है.
इस वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां तो बस मां होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये होती है मां, जबकि दूसरे ने लिखा है- सिर्फ मांएं ही ऐसी नहीं होतीं, बल्कि बाप भी ऐसे ही होते हैं, जो अपने बच्चों को बचाते हैं. यह भी पढ़ें: दुकान के अंदर बंद नन्हे कुत्ते के लिए बेहद परेशान दिखी मां, फिर जो हुआ... देखें भावुक करने वाला Viral Video
मां डॉग ने की अपने बच्चे की रक्षा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मदर डॉग अपने बच्चे के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि एक शख्स पिल्ले को डांट रहा है. इस दौरान शख्स अचानक से चप्पल उठा लेता है और नन्हे डॉगी को मारने का नाटक करता है. जैसे ही वो चप्पल आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, मां डॉग उसके हाथ को रोकते हुए अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. वो अपने बच्चे को कुछ इस तरह से प्रोटेक्ट करती है, जैसे वो उसे अपने आंचल में छुपा रही है.