Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे के बाल नोंचे
दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती और लड़ती हुई दिख रही हैं. यह घटना पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों के व्यवहार और सब्र की कमी पर एक बार फिर से बहस छेड़ रही है.
नई दिल्ली, 23 अगस्त: दिल्ली मेट्रो का सफर और सोशल मीडिया का नाता बहुत गहरा हो गया है. लगभग हर दिन मेट्रो के अंदर से कोई न कोई अजीब घटना का वीडियो वायरल हो ही जाता है. ये वीडियो लोगों को हैरान भी करते हैं और इन पर खूब बहस और मीम्स भी बनते हैं. अब ऐसा ही एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर आपस में बुरी तरह लड़ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच रही हैं. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि एक महिला दूसरी को सीट पर धक्का दे देती है और फिर दोनों पूरी ताकत से एक-दूसरे के बाल नोंचने लगती हैं.
वीडियो में दिखता है कि दोनों ने एक-दूसरे को बुरी तरह जकड़ रखा है. इसी बीच मेट्रो का दरवाज़ा खुलता है और कुछ यात्री उतर भी जाते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई चलती रहती है. एक और महिला उन्हें अलग करने और बीच-बचाव करने की कोशिश भी करती है, लेकिन वो दोनों एक-दूसरे के बाल छोड़ने को तैयार नहीं होतीं. वीडियो खत्म होने तक उनकी लड़ाई जारी रहती है.
यह घटना कब और किस मेट्रो लाइन पर हुई, इसकी पक्की जानकारी अभी नहीं मिली है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का ही है. वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग दिल्ली वालों को निशाना बना रहे हैं.
एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली मेट्रो में एक और दिन, एक और लड़ाई. सीट को लेकर हुई ये हाथापाई हमें याद दिलाती है कि असली संघर्ष सिर्फ ट्रैफिक का नहीं, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जगह, सम्मान और सब्र का भी है."
उन्होंने आगे कहा, "3 करोड़ लोगों के शहर में, जहां मेट्रो एक लाइफलाइन है, वहां एक सीट भी बवाल खड़ा कर सकती है. भीड़, रोज़ का तनाव और सहानुभूति की कमी मिलकर एक विस्फोटक माहौल बना देते हैं. महिलाओं के लिए अलग सीट होने के बावजूद ऐसी लड़ाइयां आम हो गई हैं. अब सवाल यह है कि हमें और नियमों की जरूरत है या और तहज़ीब की?"
दिलचस्प बात यह है कि जहां लड़ाई की वजह सीट का झगड़ा बताया जा रहा है, वहीं वीडियो में ट्रेन के अंदर कई सीटें खाली दिख रही हैं और यात्री भी बहुत कम हैं.