Viral Video: आप इस स्थिति में होते तो क्या करते? घर में बैठकर फोन चला रहा था लड़का, तभी दबे पांव घुस आया तेंदुआ

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा घर में बैठकर मोबाइल पर खेल रहा होता है, तभी वहां अचानक से दबे पांव एक तेंदुआ घुस जाता है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

दबे पांव घर में घुसा तेंदुआ (Photo Credits: X)

Leopard Viral Video: जरा सोचिए आप घर में बैठे हों और अचानक से कोई तेंदुआ (Leopard) घुस आए तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि तेंदुए को देखकर आपकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी और समझ नहीं आएगा कि अब क्या किया जाए. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा घर में बैठकर मोबाइल पर खेल रहा होता है, तभी वहां अचानक से दबे पांव एक तेंदुआ घुस जाता है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अगर आप इस स्थिति में होते तो क्या करते? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल सफारी के दौरान अचानक खिड़की से अंदर घुसने लगा तेंदुआ, पर्यटकों की सांस अटकी, बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का वीडियो आया सामने

दबे पांव घर में घुसा तेंदुआ

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे बच्चे की पहचान 12 वर्षीय मोहित अहिरे के रूप में हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा दरवाजे के पास लगे सोफे पर बैठकर फोन चला रहा होता है, तभी अचानक से एक तेंदुआ घर में घुस जाता है. यहां गनीमत तो यह रही कि तेंदुए की नजर बच्चे पर नहीं पड़ी और वो आगे निकल गया, तभी तेंदुए को देखकर बच्चा चुपके से सोफे से उठकर दरवाजा बंद करके बाहर निकल जाता है. बच्चे ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि खूंखार तेंदुए को भी घर के भीतर बंद करने में कामयाब रहा.

Share Now

\