Viral Video: सिगरेट ने बचा ली महिला की जान, भारी भरकम पेड़ के नीचे दबकर चली जाती जान, देखें भयानक वीडियो
: किसी ने सच ही कहा है, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय'. याने जिसका रखवाला भगवान होता है, उसे मौत छूकर निकल जाती है लेकिन बाल भी बांका नहीं कर पाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को सिगरेट पीने के लिए कैफेटेरिया से बाहर आती है और उसके बाहर आते ही कुछ ही सेकेंड...
Viral Video: किसी ने सच ही कहा है, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय'. याने जिसका रखवाला भगवान होता है, उसे मौत छूकर निकल जाती है लेकिन बाल भी बांका नहीं कर पाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को सिगरेट पीने के लिए कैफेटेरिया से बाहर आती है और उसके बाहर आते ही कुछ ही सेकेंड में कैफेटेरिया की छत पर बड़ा सा पेड़ गिर जाता है और सब कुछ तबाह हो जाता है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अगर महिला सिगरेट पीने के लिए बाहर नहीं निकलती तो वो अंदर दबकर मर जाती. यह भी पढ़ें: जिराफ को छेड़कर गैंडे की सबसे बड़ी गलती, पड़ी ऐसी किक कि जिंदगी भर याद रहेगा सबक (Watch Viral Video)
एक महिला की जान तो बच गई लेकिन उसका मानना है कि सिगरेट ने उसकी जान बचाई. पब में काम करने वाली 55 साल की महिला चेरिल पाउंड ने बताया कि यह घटना होश उड़ा देने वाली है. शेरेल ने काम से समय निकाला और सिगरेट पीने के लिए पब से बाहर निकली. वहां उसने अपनी सिगरेट जलाई और सिगरेट का मजा लेने लगी. फिर उसे अजीब सी आवाज आयी, जब तक की वो कच समझती पब की पूरी छत ढह जाती है. शेरल ने इस हादसे से बचाने के लिए अपनी सिगरेट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सिगरेट की वजह से ही उनकी जान बच पाई है. अगर वह शेड अंदर रहती तो निश्चित ही पेड़ उस पर गिर जाता. इस हादसे में उनके साथ कुछ भी हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि वह पूरी तरह सुरक्षित थी.
देखें वीडियो:
इस घटना के बारे में शेरेल ने बताया कि उस दिन बहुत तेज तूफान आया था. वह बार में ड्रिंक्स पहुंचाने का काम करती थीं. इस दौरान उन्हें खाली समय मिला और उन्होंने सिगरेट का ब्रेक लिया. महिला ने बताया कि पेड़ गिरने से बार के 4 टेबल बुरी तरह टूट गए हैं. अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उन पर पेड़ गिर जाता तो क्या होता. ब्रिटेन में अरवेन तूफान के कारण एक पेड़ के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई.