Viral Video: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बाघ को मारी जोरदार टक्कर, जख्मी हालत में खुद को घसीटते दिखा जानवर

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया हाइवे से सामने आ रहा है, जहां के नवेगांव नागजीरा सैंचुरी के पास सड़क पार कर रहे बाघ को स्पीड में कार चला रहे एक शख्स ने बुरी तरह से टक्कर मार दी.

कार ने मारी बाघ को टक्कर (Photo Credits: X)

Viral Video: इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. जंगल के आसपास से गुजरने वाली सड़क पर कई बार खूंखार जानवरों को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा-गोंदिया हाइवे (Bhandara-Gondia) से सामने आया है, जहां के नवेगांव नागजीरा सैंचुरी के पास सड़क पार कर रहे बाघ को स्पीड में कार चला रहे एक शख्स ने बुरी तरह से टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाघ (Tiger) जख्मी हो गया और वो अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स इस वीडियो को @Prateek34381357 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके कुछ लोग गाड़ी चला रहे शख्स के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इंसान इतना लापरवाह कैसे हो सकता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह सिर्फ और सिर्फ लापरवाही का नतीजा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए तालाब में बैठकर आराम फरमाता दिखा बाघ, वीडियो हुआ वायरल

तेज रफ्तार कार ने मारी बाघ को टक्कर

वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद बाघ सड़क किनारे बदहवास स्थिति में बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस हादसे के बाद बाघ रोड़ पार कर जंगल में भागने की कोशिश करता है, लेकिन जख्मी होने की वजह से वो ठीक से चल पाता है. घटना के बाद जानवर को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Share Now

\