Fish Tea Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर फूड एक्सपेरिमेंट (Food Experiment) वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का माथा चकरा जाता है. कई स्ट्रीट फूड वेंडर्स आए दिन अलग-अलग तरह के फूड एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, जिनमें से कई एक्सपेरिमेंट लोगों को काफी पसंद आते हैं, जबकि कई एक्सपेरिमेंट को देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. अगर बात की जाए चाय की तो आपने कई तरह की चाय पी होगी, लेकिन क्या आपने कभी फिश टी यानी मछली चाय (Fish Tea) पी है? दरअसल, सोशल मीडिया पर मछली चाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोगों का दिमाग चकरा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @price_trader_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 59.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- भाई ऐसी चाय के वीडियो दिखा दिया कि जब चाय आपके सामने आए तो चाय में एक मच्छी दिखने लगे. दूसरे ने लिखा है- मैंने तो ये देखने के बाद चाय पीना ही छोड़ दिया. यह भी पढ़ें: शख्स ने बनाई केले वाली चाय, अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट को देख भड़क उठा लोगों का गुस्सा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Where are Chai lovers? ☕
Here's something for you 😉 pic.twitter.com/aDS0SjbmoW
— PRICE TRADER (@price_trader_) October 2, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पानी, दूध और चायपत्ती मिलाकर नॉर्मल चाय बनाती है. चाय बनाते समय महिला एक मछली का टुकड़ा लाती है और खौलती हुई चाय में उसे डाल देती है. जब उसमें ऊबाल आता है तो वह मछली के टुकड़े को निकाल लेती हैं और चाय को छानकर ग्लास में डालती है, फिर मछली के उबले हुए टुकड़े को स्टिक से जोड़कर कप पर सेट करके चाय को परोसती है.