Giant Frog Viral Video: विशालकाय मेंढक ने उड़ाए लोगों के होश, उसका आकार देख आप भी हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर एक विशालकाय मेंढक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं. इस बड़े आकार वाले मेंढक को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं किया वाकई में इतने बड़े मेंढक भी होते हैं, क्योंकि शायद ही किसी ने आज तक इतना बड़ा मेंढक देखा हो?
Giant Frog Viral Video: मेंढकों की गिनती ऐसे जीवों में होती है जो कभी उछलते-कूदते सड़कों पर पहुंच जाते हैं तो कभी किसी के घर में घुस जाते हैं. खासकर, बारिश के मौसम में हर तरफ मेंढक (Frog) देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इन मेंढकों का आकार काफी छोटा होता है, इसलिए लोगों को उनसे डर नहीं लगता है. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विशालकाय मेंढक (Giant Frog) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं. इस बड़े आकार वाले मेंढक को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं क्या वाकई में इतने बड़े मेंढक भी होते हैं, क्योंकि शायद ही किसी ने आज तक इतना बड़ा मेंढक देखा हो? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thefishrook नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो पर लोगों ने हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या इस बड़ी-बड़ी आंखों वाले मेंढक से किसी को डर भी लगा? दूसरे यूजर ने लिखा है- मैंने आज तक इतना बड़ा मेंढक नहीं देखा, जबकि एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- इसको चाइना इंपोर्ट करा दो. यह भी पढ़ें: अपने साथियों के बीच शान से तैरता दिखा सफेद रंग का दुर्लभ मेंढक, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के सामने टेबल पर एक बड़ा सा मेंढक नजर आ रहा है. मेंढक टेबल पर यहां-वहां घूम रहा है, जबकि शख्स उसके बारे में बता रहा है. शख्स उसकी आंखों से लेकर पैरों तक के बारे में बताता है. हालांकि यह विशालकाय मेंढक असली है या फिर इस वीडियो को एडिट करके बनाया गया है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि वीडियो में नजर आ रहा मेंढक वास्तव में इतना बड़ा है या नहीं.